Thursday, July 1, 2010

गंगा तेरा पानी अमृत ......

श्रमदान का आज भी काफी इंपॉर्टेस है. बस, उसे दिल से करने तथा मिशन बनाने की जरूरत है. बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यूथ गंगा सफाई को अपना मिशन बनाए हुए थे. बुधवार की सुबह गंगा नदी के काली घाट पर गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ ने ऑपरेशन क्लीन चलाया. इसके तहत पांच लड़कों ने दरभंगा हाऊस के काली घाट और पटना कॉलेज के कृष्णा घाट की सफाई की. इसके पूर्व सुबह आठ बजे काली घाट से साइंस कॉलेज तक गंगा की सफाई को लेकर मार्च किया. प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के फाउंडर मेंबर मनीष कुमार कहते हैं कि यदि गंगा में पूजा-पाठ की सामग्री नहीं फेंकी जाए, तो काफी हद तक गंगा को पॉल्यूट होने से रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि बुधवार से इस अभियान की शुरुआत की गई है. आनेवाले दिनों में गंगा के सभी घाटों की सफाई के लिए मिशन चलाया जाएगा. ऑपरेशन क्लीन में सुधाकांत मिश्र, ज्ञान प्रकाश, पी रंजन ने इसको लीड किया.

1 comment:

  1. finally, people know the importance of the lifeline of the "the northern plains"

    ReplyDelete